01

"क्या हैं डीपसीक एआई "

क्या हैं डीपसीक एआई -

डीपसीक एआई चीन का मजबूत तेज और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने वाला लेटेस्ट एआई मॉडल हैं.. इसकी शुरुआत चीन के हांगचो शहर में हुई है इसके लांच होने के चलते पूरी दुनिया में एआई के क्षेत्र में अपना एक अहम स्थान स्थापित किया है...ये Open AI के ChatGPT-4 Google के Gemini , Meta के Llama जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए एप्पल के एप्लिकेशन स्टोर पर शीर्ष फ्री app बन गया है.... इसके लॉन्च होते ही टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक खलबली सी मच गई है

इसके संस्थापक कौन हैं -

इसके संस्थापक 39 वर्षीय लियांग वेनफेंग है, इन्होंने चीन के सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी में से एक झेजियाँग यूनिवर्सिटी से अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की है.....

डीपसीक एआई के बारे में जानकारी -

जैसा कि एआई का पूर्ण रूप है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अर्थात कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जो की कंप्यूटरों को मानव जैसी बुद्धि प्रदान करती है इसमें मानव जैसी सीखने की क्षमता समझने की क्षमता निर्णय लेने की क्षमता और स्वायत्तता शामिल है...

डीपसीक का निर्माण चीन के स्टार्टअप द्वारा किया गया है... इसको बनाने में केवल 6 मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं... जो की अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते और तेज हैं... इसका एआई app कंपनी के वेबसाइट और एप्पल के स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है...डीपसीक अपने एआई असिस्टेंट के लिए जबरदस्त रूप में चर्चित हो गया है.. इसको इस तरीके से डिजाइन किया गया है जो कि आपके सवालों का जवाब दे सके और आपके जीवन में आने वाली चुनौतियों को कम कर सके...

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रम्प ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है की चीन एक कंपनी के जरिए डीपसीक एआई को रिलीज किया जाना हमारी इंडस्ट्री के लिए एक चेतावनी होना चाहिए की हमें जीतने के लिए ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा....

डीपसीक एआई के बारे मे भारत के इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी मंत्री केंद्रीय मंत्री ने चर्चा करते हुए कहा है की सालभर भर के भीतर भारत के पास डीपसीक से बेहतर एआई मॉडल होगा... आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 6 कंपनियां सरकार की मदद से मॉडल डेवलप करने में जुटी हुई है.... आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में आने वाले भविष्य में भारत के लिए एक सुखद परिणाम के रूप में प्राप्त होंगे....

डीपसीक एआई की कमियाँ -

यह एआई भले ही अन्य एआई के मुकाबले काफी अच्छा तेज सस्ता और टिकाऊ हो... लेकिन चीन का डीपसीक एआई कुछ सवालों को लेकर के एक पक्षपाती रवैया अपना रहा है... डीपसीक एआई चीन के खिलाफ वाले सवालों पर उल्टा सीधा और अलग जवाब दे रहा है.।

डीपसीक एआई से पूछा गया थेन आनमन चौक पर क्या हुआ था तो डीपसीक का जवाब था कि यह मेरी क्षमता के बाहर है.., वहीं अमेरिकी एआई प्लेटफॉर्म ChatGPT से यही सवाल पूछा गया तो उसका जवाब था थेन आनमन नरसंहार 1989 में बीजिंग में हुआ था... यहां लोकतंत्र की मांग को लेकर के विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिसे कुचलने के लिए चीन की सरकार ने हिंसा का सहारा लिया

एक दूसरे सवाल को लेकर डीपसीक से पूछा गया कि कोविड कहां से शुरू हुआ तो उसके जवाब में चीन और उसके एक शहर वुहान का जिक्र नहीं ही नहीं था.....इस तरह डीपसीक एआई ने काफी सवालों का उल्टा सीधा, फर्जी और पक्षपात तरीके से जवाब दिया

इस तरह से डीपसीक इन प्रश्नों पर पक्षपाती रूप से फेलियर सबित हो रहा है...अर्थात डीपसीक एआई चीन के सन्दर्भ में राजनीतिक संवेदनशील सवालों के जवाब देने से बच रहा हैं... इससे यह स्पष्ट होता है कि यह पूरी तरीके से स्वतंत्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं है

---- सौमित्र तिवारी

Write a comment ...

Write a comment ...

Saumitra Tiwari

कवि, लेखक, स्वतंत्र विचारक, कंटेंट राइटर, सामाजिक विश्लेषक