क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करता है-* क्रिप्टोकरंसी ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करता है... ब्लॉकचैन 1991 आया था... यह एक प्रकार का डाटाबेस हैं जो एक डिजिटल रजिस्टर की तरह होता हैं.... मान लीजिये हमने कई बिटक्वाइन ख़रीदा या बेचा और इसके लिये हमे कई बार ट्रांजक्सशन करना पड़ा तो इसका रिकॉर्ड एक ब्लॉक के रूप में सेव होता हैं... ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड एक ब्लॉक के रूप बनता जाएगा.... यह सारा ब्लॉक एक चेन से जुड़ता जायेगा... इस सिस्टम को हम ब्लॉकचेन के रूप जानते हैं. ब्लॉकचेन एक डिजिटल लेज़र या डिजिटल रिकॉर्ड है, जो एक पीयर-टू-पीयर नेटवर्क पर सभी लेन-देन का होता है जो डीसेंट्रलाइज्ड होता है यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो एंड टू एंड इंक्रिप्टेड इस प्रकार से है इसको बीच में से कोई इसको डिस्टर्ब करने या निकालने का प्रयास किया तो यह जीरो हो जाएगा l अर्थात दुनिया की कोई भी सरकार इसको रेगुलेट करने का प्रयास करती है तो यह जीरो में कन्वर्ट हो जाएगा
Story
"क्रिप्टोकरंसी"


Write a comment ...