यह एआई भले ही अन्य एआई के मुकाबले काफी अच्छा तेज सस्ता और टिकाऊ हो... लेकिन चीन का डीपसीक एआई कुछ सवालों को लेकर के एक पक्षपाती रवैया अपना रहा है... डीपसीक एआई चीन के खिलाफ वाले सवालों पर उल्टा सीधा और अलग जवाब दे रहा है.। डीपसीक एआई से पूछा गया थेन आनमन चौक पर क्या हुआ था तो डीपसीक का जवाब था कि यह मेरी क्षमता के बाहर है.., वहीं अमेरिकी एआई प्लेटफॉर्म ChatGPT से यही सवाल पूछा गया तो उसका जवाब था थेन आनमन नरसंहार 1989 में बीजिंग में हुआ था... यहां लोकतंत्र की मांग को लेकर के विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिसे कुचलने के लिए चीन की सरकार ने हिंसा का सहारा लिया एक दूसरे सवाल को लेकर डीपसीक से पूछा गया कि कोविड कहां से शुरू हुआ तो उसके जवाब में चीन और उसके एक शहर वुहान का जिक्र नहीं ही नहीं था.....इस तरह डीपसीक एआई ने काफी सवालों का उल्टा सीधा, फर्जी और पक्षपात तरीके से जवाब दिया


Write a comment ...